देवघर, अगस्त 13 -- सारठ। प्रखंड के यूएमएस पिपरसोल के सहायक अध्यापक निरंजन कुमार राय द्वारा विद्यालय की छात्रा के साथ मारपीट की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए उनका तबादला दूसरे विद्यालय में कर दिया गया है। इस बाबत ग्रामीणों ने बताया कि उक्त शिक्षक द्वारा स्कूली छात्रा के साथ मारपीट की गई थी। उसके बाद ग्रामीणों ने मामले की शिकायत सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह से की। विधायक ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर मामले की जानकारी लेते हुए ग्रामीणों को समझाकर विभागीय कार्रवाई कराने की बात कही। वहीं मौके पर से जिला शिक्षा पदाधिकारी को फोन कर संबंधित शिक्षक पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश प्रखंड प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने उक्त शिक्षक का तबादला करते हुए छींट डिंडाकोली विद्यालय में पठन-पाठन करने का निर्देश...