बदायूं, सितम्बर 11 -- कस्बे में कोचिंग पढ़ाई करने गई एक छात्रा के साथ साथी छात्रों ने मारपीट कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घायल छात्रा के भाई ने दातागंज कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस ने तीन नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। मामला कोतवाली एवं कस्बा दातागंज के एक प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान के सामने का है। कोतवाली इलाके के डांडी गांव के रहने वाले आदर्श ने तहरीर में बताया कि उनका भाई अनुज दातागंज में कोचिंग पढ़ता है। उसी कोचिंग में कई अन्य छात्र भी आते हैं। किसी बात को लेकर अनुज और अन्य बच्चों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद प्रियांशु, मयंक और पंकज वर्मा ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अनुज पर हमला कर दिया। मारपीट का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया ...