कार्यालय संवाददाता, दिसम्बर 21 -- गांधी मैदान इलाके के एक स्कूल में पढ़ने वाले 16 वर्षीय छात्र की उसके सहपाठी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर जमकर पिटाई कर दी। उसे ईंट-पत्थर से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। इस संबंध में एक नामजद छात्र व अन्य अज्ञात के खिलाफ में छात्र के पिता के बयान पर बुद्धा कॉलोनी थाने में केस दर्ज किया गया है। यह घटना छात्र के साथ 15 दिसंबर की दोपहर हुई। छात्र उत्तरी मंदिरी का रहने वाला है। जख्मी छात्र के पिता ने पुलिस को बताया है कि उनका बेटा गांधी मैदान स्थित स्कूल से ऑटो से अपने बांसघाट काली मंदिर के पास पहुंचा। इसके बाद वहां से वह पैदल ही घर लौट रहा था। इसी दौरान चार-पांच युवकों ने उसे पकड़ लिया और जबरन पंप हाउस के अंदर ले गये। जहां उन युवकों से उसकी ईंट-पत्थर से पिटाई कर दी। इसमें वह जख्मी हो गया। इधर, पुलिस आरोपी युवक...