फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 25 -- कंपिल, संवाददाता कंपिल क्षेत्र के एक कंप्यूटर सेंटर में छात्रा के साथ दुष्कर्म और धर्मांतरण के प्रयास के मामले में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य बुधवार को पीड़ित परिवार से मिलने उनके गांव पहुंचीं। उनके साथ अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद्र राजपूत और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। पीड़िता से मुलाकात में गीता शाक्य ने परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया और कहा कि योगी सरकार में नारी सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि कंप्यूटर सेंटर की आड़ में चल रहे सिंडिकेट को समाप्त कराया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह के अपराधियों को बक्शा नहीं जाएगा और सरकार ऐसे मामलों में पूरी तरह कटिबद्ध है। उन्होंने ऐसी पीड़ित...