पिथौरागढ़, जून 19 -- गंगोलीहाट, संवाददाता। तहसील के एक गांव में नौंवी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दुष्कर्म का आरोप विद्यालय के ही शिक्षक पर लगा है। मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक गंगोलीहाट क्षेत्र की एक महिला ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। महिला ने सहायक अध्यापक केशर लाल पर आरोप लगाया कि बीते रोज 18जून को जब उनकी नाबालिग बेटी घर पर अकेली थी तो शिक्षक मौका देखकर कमरे में घुस आया और जबरन छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बनाए। ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक को पकड़ा। जब नाबालिग से पूछताछ कि तो उसने बताया कि शिक्षक लंबे समय से उसका शारीरिक यौन उत्पीड़न कर रहा है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ बीएनएस की धारा 351(3), 65(1), 75 व 5/6 पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कि...