मेरठ, मई 31 -- सरधना। थाना क्षेत्र के एक गांव में 12वीं की छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास किया गया। आरोपी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। लोकलाज के डर से छात्रा ने किसी को घटना की जानकारी नहीं दी। उसके भाई के मोबाइल पर वह वीडियो आई तो सभी दंग रह गए। छात्रा ने भाई के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को घटना से अवगत कराया और चार युवकों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। 16 वर्षीय छात्रा ने बताया कि जब वह स्कूल जाती थी तो गांव के चार युवक उसे परेशान करते थे। हर रोज उसका पीछा कर छेड़छाड़ करते थे। विरोध करने पर आरोपी उसे धमकी देते थे। छात्रा ने बताया कि मंगलवार को वह गांव में सहेली के यहां गई थी। वहां से वह बाजार में चप्पल लेने चल दी। आरोप है इसी बीच एक युवक ने उसका हाथ पकड़कर मकान में खींच लिया और उस...