बिजनौर, नवम्बर 14 -- हल्दौर थाना के कस्बा झालू में सहायक अध्यापक तनवीर अहमद पर ट्यूशन पढ़ने आई छात्रा के साथ दुष्कर्म करने की छात्रा के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कोर्ट में सरेंडर के बाद शिक्षक को कोर्ट ने जेल भेज दिया था। बीएसए सचिन कसाना ने तनवीर अहमद सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय कृष्णानगर ब्लाक कोतवाली को सस्पेंड कर दिया है। झालू के मोहल्ला इस्लामाबाद निवासी सहायक अध्यापक तनवीर अहमद के खिलाफ एक 12 वर्षीय छात्रा के परिजनों ने थाना हल्दौर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि शिक्षक ने ट्यूशन पढ़ाने के दौरान छात्रा को समोसा खिलाने के लिए कार में बैठाकर ईदगाह के पास जाकर दुष्कर्म किया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक तनवीर अहमद के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। फरार चल रहे आरोपी शिक्षक ने बु...