रुद्रपुर, जून 17 -- रुद्रपुर, संवाददाता। शादी का वादा कर बहला-फुसलाकर छात्रा से दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने सोमवार रात एक नाबालिग छात्र को संरक्षण में लिया है। पुलिस ने उसे किशोर न्यायालय बोर्ड में पेश किया है। सोमवार को थाना निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर दी थी कि उनका 17 वर्षीय बेटी कक्षा 12वीं की छात्रा है। थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय छात्र रहता है। आरोप है कि किशोर ने उनकी बेटी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और शादी करने का झूठा वादा कर शारीरिक संबंध बनाए। वहीं घटना के कुछ दिनों के बाद बेटी ने उनको इसकी जानकारी दी। मामले में पुलिस ने नाबालिग के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि जांच में बाद पुलिस ने सोमवार देर रात ही आरोपी छात्र को हिरासत ...