बलिया, सितम्बर 29 -- बैरिया। दुष्कर्म के आरोपी कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षक को पुलिस ने दयाछपरा चट्टी के पास से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया। पुलिस का कहना है कि एक गांव की महिला ने तहरीर देकर बताया था कि बेटी को ट्यूशन पढ़ाने वाला शिक्षक दोकटी थाना क्षेत्र के मुरलीछपरा निवासी रोहित साह ने डरा-धमकाकर अश्लील वीडियो बना लिया था। उसी के सहारे वह ब्लैकमेल करते हुए दुष्कर्म किया। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर दुष्कर्म, पाक्सो तथा आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया। सीओ मो. फहीम कुरैशी ने बताया कि आरोपी बिहार भागने की फिराक में था। इसी बीच उसे दयाछपरा चट्टी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...