मुरादाबाद, सितम्बर 13 -- पाकबड़ा थाना पुलिस ने दसवीं की छात्रा से दुष्कर्म करने के आरोपी बर्तन कारोबारी को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी के खिलाफ पीड़िता की मां ने शुक्रवार को केस दर्ज कराया था। थाना पाकबड़ा क्षेत्र निवासी महिला ने शुक्रवार को बेटी के साथ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। जिसमें बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी दसवीं कक्षा की छात्रा है। आरोप लगाया कि पाकबड़ा के जुम्मेरात का बाजार निवासी बर्तन कारोबारी अब्दुल हई उसकी बेटी को लंबे समय से परेशान कर रहा था। बीते नौ सितंबर को आरोपी ने कॉल करके छात्रा को एमडीए की पानी की टंकी के पास बुलाया। वहां से अपने घर लेजाकर आरोपी ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। साथ ही किसी से शिकायत करने पर पीड़िता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। ...