लखनऊ, जून 26 -- आलमबाग पुलिस ने हाईस्कूल छात्रा से दुराचार करने के आरोप में बुक डिपो कर्मी को गिरफ्तार किया। आरोपित ने किशोरी का आपत्तिजनक वीडियो भी वायरल किया था। इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि उन्नाव में हसनगंज निवासी दिलीप कुमार को सीपीएच तिराहे के पास से पकड़ा गया। बुधवार को किशोरी ने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपित और छात्रा एक ही बुक डिपो में काम करते थे, जहां दोस्ती हुई। अप्रैल में आरोपित ने किशोरी से दुराचार किया था। इसका वीडियो रिकॉर्ड कर वह पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगा। यौन शोषण करने के साथ ही आरोपित ने पीड़िता पर 40 हजार रुपये देने का दबाव डाला था। मांग पूरी नहीं होने पर दिलीप ने आपत्तिजनक वीडियो किशोरी के रिश्तेदारों को भेजा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...