मधुबनी, अगस्त 14 -- जयनगर,एक संवाददाता। जयनगर शहर के एक कोचिंग सेंटर के संचालन सह शिक्षक द्वारा छात्रा संग अश्लीलता व छेड़खानी मामले में लड़की के बयान पर बुधवार को एफआईआर दर्ज किया गया है। जिसमें छेड़खानी मामले में शिक्षक राकेश कुमार यादव, मकान मालिक कुलदीप सिंह, सोनू चौधरी समेत वीडियो वायरल करने वाले सोशल मीडिया संचालकों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित लड़की ने एफआईआर में कहा कि वह राकेश मैथमेटिक्स कोचिंग सेन्टर की छात्रा है। कोचिंग संचालक द्वारा उसपर गलत नजर तथा बार बार छेड़खानी व अश्लील हड़कत करता था। इससे पूर्व मकान मालिक कुलदीप सिंह कमलावाड़ी तथा उसके दोस्त सोनू चौधरी भी छेड़खानी करता था। उसके कहने व धमकाने पर वह शिक्षक राकेश यादव के अश्लील हड़कतों का साक्ष्य के लिए वीडियो बनाने को कहा गया। 20 लाख रूपये वसूलने की बात कहा। उसके घमकी स...