समस्तीपुर, जनवरी 31 -- मोहिउद्दीननगर। छात्रा से छेड़छाड़ से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय दुबहा में जमकर हंगामा किया। इससे स्कूल में अफरातफरी मची रही। ग्रामीण स्कूल के एक शिक्षक पर छात्रा से छेड़खानी करने का आरोप लगा रोष जता रहे थे। वे आरोपी शिक्षक की खोज भी कर रहे थे। ग्रामीणों के गुस्से को देख विद्यालय प्रबंधन ने विभाग और पुलिस की सूचना दी। जिसके बाद बीडीओ डॉ. नवकंज कुमार, अवर थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी, बीपीएम रविशंकर प्रसाद, पंसस मनोज सिंह, बीआरपी शंभू शरण सहनी विद्यालय पहुंचे और बीच बचाव कर ग्रामीणों को शांत कराया। इधर ग्रामीणों के स्कूल में आने की भनक मिलते ही आरोपित शिक्षक एक खेत मे छुप गया था। जिसे बाद में पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय मे पढ़ने वाली नवम की छा...