प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 25 -- लालगंज, संवाददाता। स्थानीय कोतवाली इलाके की रहने वाली लॉ कॉलेज की छात्रा गुरुवार दोपहर कॉलेज से घर जा रही थी। गांव से पहले ही कलापुर निवासी राहुल सिंह अपने दो साथियों के साथ छात्रा को रोका और छेड़छाड़ करते हुए अगवा करने के प्रयास में तमंचा भी सटा दिया। हालांकि शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़े तो दो आरोपित भाग निकले और छात्रा ने बाइक की चाबी निकाल ली तो ग्रामीणों ने मुख्य आरोपित को पकड़ लिया। मामले को लेकर पीड़िता ने आरोपित व साथियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...