बागपत, नवम्बर 4 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कक्षा 11 की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। विरोध करने पर आरोपियों ने छात्रा और उसके पिता के साथ मारपीट की, जिससे वे घायल हो गए। स्थानीय लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह दुकान से सामान लेने जा रही थी। इसी दौरान गांव के तीन युवकों ने उसे गली में रोका और छेड़छाड़ की। जब छात्रा ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर छात्रा के पिता बचाव में आए, तो आरोपियों ने उनके साथ भी बेरहमी से मारपीट की, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि शिकायत की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्द...