फरीदाबाद, मई 3 -- पलवल, संवाददाता। हथीन थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल की आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली 13 वर्षीय छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामले में स्कूल हेड मास्टर के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। हथीन थाना प्रभारी मनोज कुमार के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने दी शिकायत में कहा है कि उसकी 13 वर्षीय बेटी गांव के ही सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ती है। स्कूल के हेड मास्टर उसकी बेटी को गलत नजरों से देखता था और अश्लील हरकतें करता था। इस बारे में बच्ची घर न बताए, इसके लिए उसे धमकी देकर डरा देता था। जिसके चलते बच्ची ने इस बारे में अपने घर पर नहीं बताया। इससे आरोपी हेड मास्टर के इरादे और बुलंद होते चले गए। आरोप है कि 25 अप्रैल को उक्त हेड मास्टर बच्ची को अपने कक्ष में बु...