बगहा, दिसम्बर 2 -- नरकटियागंज। शिकारपुर पुलिस ने छापेमारी कर छेड़खानी के दूसरे आरोपित दिउलिया गांव निवासी समीम मियां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि उसके विरुद्ध कटघरवा गांव निवासी वसीउल्लाह शेख ने एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि विगत 16 अक्टूबर को एक छात्रा के साथ छेड़खानी करने का विरोध करने पर उसे व उसके दोस्त को पीटकर घायल कर दिया गया। आरोपित टुन्ना मियां को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...