औरैया, दिसम्बर 17 -- फफूंद, संवाददाता। कॉलेज जाते समय इंटर की छात्रा के साथ छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। घटना थाना क्षेत्र के रतवा-परघईपुर मार्ग की है, जहां बाइक सवार युवकों ने छात्रा को जबरन रोककर सरसों के खेत में खींच ले जाने की कोशिश की थी। ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने पर आरोपी फरार हो गए थे। थाना क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीय छात्रा सल्हापुर स्थित जनता इंटर कॉलेज में पढ़ती है। परिजनों के अनुसार, गांव परघईपुर निवासी कन्हैया यादव उर्फ कल्लू पुत्र अतर सिंह पिछले कई दिनों से छात्रा को रास्ते में रोककर अभद्र टिप्पणियां करता था। सोमवार सुबह करीब 8:45 बजे छात्रा साइकिल से कॉलेज जा रही थी। जैसे ही वह पीपल के पेड़ के पास पहुंची, पीछे से बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवकों ने उसे रोक लिया और जबरन सरसों के खेत में खींच ले...