अमरोहा, फरवरी 10 -- छात्रा से छेड़छाड़ व मारपीट करने वाले आरोपी सीएचओ को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। घटना शुक्रवार की थी। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने पीड़ित छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था। आरोपी सीएचओ नगलिया मेव में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर नियुक्त है। आरोप है कि उसने शुक्रवार को खेत पर जा रही एक छात्रा के साथ मारपीट की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जानकारी पर पहुंचे छात्रा के पिता के साथ भी मारपीट की गई। वीडियो वायरल होने पर हड़कंप मच गया। छात्रा को लेकर परिवार वाले थाने पहुंचे व घटना की तहरीर पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप ने बताया कि आरोपी सीएचओ बलविंद्र उर्फ मोंटी निवासी अलीपुर खादर थाना हसनपुर को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...