अलीगढ़, सितम्बर 14 -- छात्रा से छेड़छाड़ में रिपोर्ट दर्ज, आरोपी को भेजा जेल अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के एलमपुर स्थित बाबू सिंह इंटर कॉलेज में आठ साल की छात्रा के साथ चौकीदार के बेटे ने मारपीट करते हुए छेड़छाड़ के मामले में कहा कि पुलिस में शिकायत की तो रिवॉल्वर से जान से मार दूंगा। आरोप है कि गोलू पूर्व में भी ऐसी घटनाएं कर चुका है। इससे गुस्साएं परिजन व ग्रामीण शनिवार सुबह स्कूल पहुंचे। उनके साथ भगत सिंह आर्मी के संस्थापक एडवोकेट चेतन गुप्ता व कार्यकर्ता भी पहुंच गए। लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। पिटाई करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद उसे गांव में घुमाया। जानकारी पर बन्नादेवी इंस्पेक्टर एसपी सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत किया। लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिय...