मुजफ्फर नगर, जनवरी 21 -- कोतवाली क्षेत्र के बुढाना रोड स्थित एक स्कूल में मंगलवार को दसवी की छात्रा से हुई छेड़छाड़ प्रकरण ने बुधवार को भी तूल पकड़े रखा। आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेने के बाद स्कूल पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रबंधक का घेराव कर छात्राओं के साथ हो रही घटनाओं की निंदा तो की साथ ही चेतावनी दी कि स्कूल की व्यवस्था ठीक करे वरना स्कूल गेट पर ही धरना दिया जायेगा। प्रबंधक ने आरोपी शिक्षक को स्कूल से हटाएं जाने का आश्वासन देकर हंगामा शांत किया। मंगलवार को तीर्थ कालोनी की दसवी की छात्रा ने स्कूल के एक शिक्षक पर फाइल जमा कराने के बहाने छेडछाड करने का आरोप लगाया था। घटना के बाद भीम आर्मी भी सक्रिय हुई तो मामले से तूल पकड़ लिया। परिजनों ने कोतवाली पहुंच कर घटना की जानकारी दी तो पुलिस ने आरोपी शिक्षक लोकेश गुप्ता को पकड लिया। ...