मुजफ्फर नगर, अगस्त 13 -- स्कूल की छुटटी के बाद बाइक से घर वापस लौट रही छात्रा के साथ मनचलों ने छेड़छाड़ की। बहन के साथ हो रही घटना को देख रहे भाई ने विरोध किया तो उसको मनचलों ने जमकर पीटा। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। छात्रा ने भाई के साथ कोतवाली पहुंच कर घटना की तहरीर दी। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फलावदा रोड निवासी एक व्यक्ति की लड़की शाहपुर रोड स्थित एक स्कूल में कक्षा नौंवी की छात्रा है। बुधवार को छात्रा की छुट्टी हुई तो भाई अपनी बहन को लेने स्कूल पहुंच गया। बहन को बाइक से बहन को घर ले जाते समय रजवाहे पर पहुंचा तो पहले से ही घात लगाए खड़े कई मनचले युवकों ने छात्रा से छेड़छाड़ शुरू कर दी। बहन के साथ हो रही छेड़छाड़ का भाई ने विरोध किया तो मनचले युवकों ने उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। भाई ने ...