अलीगढ़, सितम्बर 29 -- - गांधीपार्क थाना क्षेत्र के एक इलाके की घटना, छात्र के परिजनों ने भी छात्रा के पिता व अन्य से की मारपीट - पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर लिखा मुकदमा, छात्र पक्ष के पांच लोगों पर शांतिभंग में की गई कार्रवाई अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गांधीपार्क थाना क्षेत्र में एक छात्रा से उसी के साथ पढ़ने वाले एक छात्र ने छेड़छाड़ कर दी। इसी को लेकर दोनों के परिजनों में विवाद हो गया। एक-दूसरे से मारपीट की गई। इसे लेकर हंगामा हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। छात्र पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की है। महुआखेड़ा क्षेत्र के एक इलाके के छात्र भरत राघव ने मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें कहा है कि वह मथुरा के निजी कॉलेज से बी फार्मा कर रहा है। उनके साथ गांधीपार्क क्षेत्र के एक इलाके की यु...