अमरोहा, सितम्बर 16 -- हसनपुर, संवाददाता। छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले उसके सगे मौसेरे भाई ही थे। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के गांव निवासी 16 वर्षीया किशोरी के साथ बीती दो जून को गांव के युवक व उसके साथी ने छेड़छाड़ की थी। पीड़िता के परिजनों के मुताबिक थाने की टी-पॉइंट चौकी पर इसकी शिकायत की गई थी। कार्रवाई की बजाए पुलिसकर्मी समझौता कराने में जुट गए। बताया जा रहा है कि आरोपियों के घर वालों ने पीड़िता के परिवार से माफी मांग ली। भरोसा दिया कि भविष्य में इस तरह की कोई हरकत नहीं होगी। लेकिन बीती 17 अगस्त को किशोरी के साथ फिर छेड़खानी की गई। वह कूड़ा डालने गांव के बाहर गई थी, तभी आरोपी व उसके दोस्त ने छेड़छाड़ करने के संग उससे दुष्...