मेरठ, नवम्बर 9 -- जानी थाना क्षेत्र में कक्षा 12 की एक छात्रा से पिछले तीन साल से की जा रही छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोपियों की धमकियों के कारण छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया है। पीड़िता और उसके परिजनों ने शनिवार को डीआईजी ऑफिस पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई। जानी निवासी छात्रा ने बताया कि मोहल्ले के कुछ युवक उसे स्कूल आते-जाते समय परेशान करते थे। पुलिस ने एक आरोपी को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अभी भी दो अन्य आरोपी छात्रा व उसके परिवार को लगातार धमकी दे रहे हैं। आरोप है कि महिला आयोग में शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी मानसिक रूप से टूट चुकी है और स्कूल भी नहीं जा पा रही है। पीड़ित परिवार ने बताया कि एक आरोपी जो मंदिर में पूजा-पाठ करता था, व...