बदायूं, अप्रैल 30 -- छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप के मामले में बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने जांच के निर्देश दिये हैं। बीएसए ने जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। जांच कमेटी में कादरचौक बीईओ एवं दातागंज बीईओ को शामिल किया है। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ब्लॉक कादरचौक के धौकना नगला प्राथमिक विद्यालय में तैनात एक शिक्षक पर कक्षा पांच की छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। इस मामले में छात्रा के पिता की तहरीर पर शिक्षक के खिलाफ कादरचौक थाने में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद अपनी जांच शुरू कर दी है। इधर इस प्रकरण की जानकारी होने पर बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने भी शिक्षक के खिलाफ जांच बैठा दी है। बीएसए ने शिक्षक पर लगे आरोप की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी बनायी है। जिसमें कादरचौ...