अमरोहा, नवम्बर 30 -- छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले मनचले को शुक्रवार शाम लोगों ने जमकर पीटा। भीड़ में शामिल किसी व्यक्ति ने मौके के फोटो खींचते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा शहर के एक इंटर कालेज में पढ़ने आती है। आरोप है कि एक युवक बीते कई दिन से उसका पीछा कर रहा था। जानकारी छात्रा ने अपने परिवार को दी। शुक्रवार शाम भी आरोपी छात्रा का पीछा कर रहा था। सलेमपुर गोंसाई मार्ग पर युवक ने छात्रा के छेड़छाड़ शुरू कर दी। इसी बीच छात्रा के परिजन मौके पर पहुंच गए। उन्होंने युवक को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ में शामिल लोगों में से किसी ने घटना के फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। माफी मांगने पर छात्रा के परिजनों ने आरोपी को छोड़ दिया। इस बावत प्रभ...