बदायूं, मई 6 -- बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी सहायक अध्यापक को बीईओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही बीएसए ने इस प्रकरण की विस्तृत जांच बीईओ कादरचौक एवं बीईओ दातागंज को सौंपी है। निलंबन की अवधि में सहायक अध्यापक को उपस्थिति बीआरसी कादरचौक पर दर्ज कराने के लिए निर्देशित किया है। कादरचौक ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय धौकन नगला में तैनात सहायक अध्यापक मंसूर अब्बास पर कक्षा पांच में पढ़ने वाली 12 साल की एक छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। इस मामले में छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी सहायक अध्यापक के खिलाफ कादरचौक थाने में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। इधर बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने इस मामले में अपने स्तर से बीईओ से जांच करायी। बीईओ की जांच में प्रथम दृष्टाया सहायक अध्यापक पर लगे ...