बिजनौर, अगस्त 21 -- स्कूल से लौट रही नाबालिग छात्रा को रास्ते में जबरन रोककर छेड़छाड़ करने वाले दूसरे पक्ष के युवक के खिलाफ पीड़ित किशोरी के पिता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। क्षेत्र के एक गांव निवासी हाईस्कूल की छात्रा गांव से किरतपुर पढ़ने के लिए आती है। रास्ते में मंडावर मार्ग पर दूसरे पक्ष का एक युवक उसे परेशान करता है। एक दिन पूर्व भी आरोपी युवक ने जबरन उसे रोककर छेड़छाड़ का प्रयास किया और परिजनों को भी जान से मारने की धमकी दी। किशोरी ने सारी घटना परिजनों को बताई। किशोरी के पिता ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि दूसरे समुदाय का युवक पिछले कई दिनों से उसकी पुत्री को परेशान कर रहा है। वह स्कूल आते जाते रास्ते में र...