शाहजहांपुर, अप्रैल 20 -- रोजा। एक गांव में एक पिता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। युवक ने लड़की का वीडियो बनाकर पहले उसे ब्लैकमेल किया। फिर वीडियो को लड़की की होने वाली ससुराल भेज दिया। जिसे लड़की की शादी टूट गई। पीड़ित पिता ने रोजा थाने में रिर्पोट दर्ज करवाकर युवक और उसके पिता पर कार्रवाई की मांग की। गांव निवासी ने रिर्पोट दर्ज कराई कि उसकी लड़की कटिया रज्जब में अजमुल शान के स्कूल मे कोचिंग पढ़ने जाती थी। स्कूल के मालिक के भाई अब्दुल रहमान ने उसकी बेटी के मोबाइल पर मैसेज किया। जिसके बाद उसने बेटी को ब्लैकमेल कर छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया। अब्दुल रहमान ने लड़की से कहा कि अगर तुमने हमसे बात नहीं की तो वीडियो वायरल कर देंगे। लड़की ने जब मना किया। तो उसने वीडियो लड़की की होने वाली ससुराल में भेज दिए। लड़की की शादी टूट गई। पीड़ित पिता ने बताया ...