बुलंदशहर, अक्टूबर 6 -- कोतवाली देहात क्षेत्र में मनचले युवक ने टयूशन पढ़ने जाती 12वर्षीय छात्रा का पीछा करते हुए छेड़छाड़ की। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर आरोपी का विरोध किया तो उनको जान से मारने की धमकी दी गई। लोगों ने आरोपी को दबोचकर उसकी पिटाई करते हुए उसके बाल और दाढ़ी-मूंछ काटकर पुलिस को सौंप दिया है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। देहात पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात में एक गांव निवासी 12वर्षीय लड़की ट्यूशन पढ़ने के लिए समीपवर्ती गांव जा रही थी। आरोप है कि एक युवक द्वारा कई दिनों से छात्रा का पीछा कर उसके साथ छेड़छाड़ की जाती है। सोमवार को भी आरोपी द्वारा छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई। पीड़ित और परिवार के ही एक युवक द्वारा आरोपी का विरोध किया गया तो आरोपी द्वारा जान से मारने की धमकी...