शाहजहांपुर, दिसम्बर 21 -- छात्रा से छेड़छाड़ और मारपीट मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार किया गया। हालांकि उसका केवल शांतिभंग में चालान किया गया। इससे परिवार में आक्रोश है। शुक्रवार को खुटार क्षेत्र के कि बेला गांव में बीए की छात्रा से छेड़छाड़ और उसके भाई के साथ मारपीट की घटना सामने आई थी। छात्रा परीक्षा देने मैलानी खीरी जा रही थी, तभी आरोपी बृजेश कुमार ने उनकी बाइक रोककर छात्रा को पकड़ने की कोशिश की। विरोध करने पर उसके भाई को बेल्ट से पीटा और बीच बचाव में छात्रा भी घायल हुई। घटना की जानकारी पर पीड़ित परिवार ने आरोपी के घर शिकायत लेकर पहुंचा, लेकिन आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी पीड़ित के घर भी पहुंचे और मारपीट की। पीड़िता और परिजन थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। पुलिस ने त...