बुलंदशहर, अक्टूबर 7 -- कोतवाली देहात क्षेत्र में बहलीमपुरा रजवाहे के पास एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ और आरोपी युवक के बाल और दाढ़ी-मूंछ काटने के मामले में दोनों पक्षों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। देहात पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि 6 अक्तूबर को कोतवाली देहात क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी 12वर्षीय पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। आरोपी युवक को पकड़ लिया गया और उसके साथ मारपीट करते हुए मुंडन किया गया। इसके साथ ही दाढ़ी-मूंछ भी काट दी गई। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर युवक को पुलिस को सौंप दिया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पीड़िता छात्रा के पिता की तहरीर पर देहात पुलिस ने आरोपी यूसुफ के खिलाफ पोस्को एक्ट समेत अन्य संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। वहीं, दूसरे पक्ष से आरोपी युवक क...