मेरठ, फरवरी 13 -- मेरठ। टीपीनगर में दसवीं की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपी युवक ने स्कूल जाते समय रास्ते में छात्रा को रोककर छेड़छाड़ की। छात्रा ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना के बारे में बताया। परिजनों के विरोध करने पर आरोपी ने उनके साथ भी बदसलूकी की। घटना मंगलवार की है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने छात्रा को स्कूल जाते समय रोका और उससे बात करने का दबाव बनाया। छात्रा के विरोध करने पर उसका हाथ पकड़कर अश्लील हरकतें की और अंजाम भुगतने की धमकी दी। छात्रा के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़िता के मामा ने बताया कि आरोपी ने पहले भी ऐसी हरकत की है। सोमवार को भी उसने उनकी भांजी के साथ छेड़छाड़ की थी। कई बार समझाने के बावजूद आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। पीड़िता और उसके मामा ने आरोपी के खिलाफ शिकायत ...