गोरखपुर, नवम्बर 2 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में छात्रा से छेड़खानी करने के मामले में पुलिस ने सिंचाई विभाग के एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है। आरोप है कि छात्रा जब छत पर जल चढ़ाने गई थी, तभी आरोपी ने पकड़कर जोर-जबरदस्ती की और उसके कपड़े उतारने की कोशिश की। छात्रा के अनुसार, छुड़ाने के दौरान धक्का-मुक्की में उसे चोट भी आई। दर्द से कराहने पर आरोपी वहां से भाग गया। छात्रा के भाइयों ने तुरंत डायल 112 और रामगढ़ताल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़िता का बयान दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। छह साल से रह रही थी किराए के मकान में छात्रा पिछले छह साल से अपने दो भाइयों के साथ रामगढ़ताल क्षेत्र के एक किराए के घर में रह रही है। वह शहर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। छात्रा ने बताया कि म...