गोंडा, सितम्बर 11 -- वजीरगंज। क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग बेटी निजी स्कूल में पैदल ही पढ़ने जाती है। विद्यालय जाते समय परसिया निवासी उमेश यादव फब्ती कसते हुए छेड़खानी करता था। 10 सितम्बर को आरोपी ने स्कूल जा रही बेटी को रास्ते में रोककर हाथ पकड़ कर खींचा। विरोध करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध पाक्सो एक्ट सहित छेड़खानी की धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...