मिर्जापुर, अप्रैल 28 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस ने क्षेत्र के दुबार कला स्थित एक कोचिंग संचालक को एक छात्रा के साथ छेड़खानी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित कोचिंग संचालक का चालान कर दिया। आरोप है कि कोचिंग सेंटर में आने वाली एक छात्रा को संचालक 40 वर्षीय असलम अपने प्रेम जाल में फंसाकर आपत्तिजनक हरकत करता था। छात्रा ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से कर दी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। छात्रा के परिजनों ने आरोप लगाया है कि बीते एक वर्ष से कोचिंग संचालक छात्रा के साथ हरकत करता था। छात्रा तंग आने पर इसकी शिकायत परिजनों से की। लालगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि छेड़खानी के मामले में कोचिंग संचालक को गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...