प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 3 -- कुंडा, संवाददाता। एलकेजी की छात्रा से वैन चालक के छेड़खानी करने के विरोध में प्राथमिक शिक्षक कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को कोतवाली पहुंच गए। कोतवाल से विद्यालय और आरोपित चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की। कोतवाल ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देने के साथ स्कूल की जांच के लिए बीएएस को पत्र लिखा है। कुंडा नगर की चार वर्षीय एलकेजी की छात्रा से गुरुवार को स्कूल जाते समय वैन चालक ने छेड़खानी की थी। छात्रा के परिजनों को जानकारी देने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। शुक्रवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री अनिल पाण्डेय की अगुवाई में शिक्षक कोतवाली पहुंचे। कोतवाल से आरोपित विद्यालय और चालक की विधिक जांच कराने की मांग की। कोतवाल सत्येन्द्र सिंह ने शिक्षकों को बताया कि आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट...