प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 4 -- कुंडा,संवाददाता। छात्रा से छेड़खानी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्कूल प्रबंधक, प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनों पर साक्ष्य मिटाने, पीड़ित छात्रा का वीडियो वायरल करने का आरोप है। पुलिस मुख्य आरोपी वैन चालक को पहले ही जेल भेज चुकी है।स्कूल की छात्रा से छेड़खानी को लेकर कुंडा में हंगामे को लेकर कोतवाल सत्येंद्र सिंह और हलका एसआई रोहित सिंह को एसपी डॉ. अनिल कुमार ने निलंबित कर दिया है। एसपी ने बताया कि मामले में लापरवाही के चलते दोनों को निलंबित किया गया है। कुंडा नगर के क्रिसेन्ट मॉडल स्कूल में पढ़ने वाली एलकेजी की छात्रा से एक मई को वैन चालक के छेड़खानी की थी। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शनिवार को जेल भेज दिया था। शनिवार को स्कूल के बाहर हुए बवाल के दौरान प्रबंधक, प्रिंसिपल पर...