लखनऊ, अक्टूबर 10 -- काकोरी, संवाददाता। दुबग्गा के आम्रपाली योजना इलाके में शुक्रवार दोपहर स्कूल से लौट रही 11 वर्षीय छात्रा को रास्ते में रोककर शोहदे ने छेड़छाड़ और जबरन उठा ले जाने का प्रयास की। छात्रा के शोर मचाने पर आरोपी भागने लगा तो लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया। छात्रा की मां ने मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा के मुताबिक आम्रपाली योजना इलाके में रहने वाली 11 वर्षीय छात्रा एक निजी स्कूल में कक्षा चार में पढ़ती है। आरोप है कि छात्रा के स्कूल आते-जाते समय पड़ोसी फैजान नाम का युवक छात्रा का पीछा करता था। शुक्रवार दोपहर पैदल ही स्कूल से घर जाते समय छात्रा को उसने रास्ते में रोक लिया और छेड़छाड़ करने लगा। साथ ही उसने छात्रा को उठाकर ले जाने की भी कोशिश की। छात्रा ने शोर मचाया तो आरोपी भागने लगा, लेकिन स्थ...