बस्ती, जून 22 -- बस्ती। दुबौलिया पुलिस ने कक्षा नौ की छात्रा के साथ छेड़खानी के मामले में केस दर्ज किया है। पीड़िता के पिता ने तहरीर में बताया है कि उनकी 17 वर्षीय बेटी कक्षा नौ में पढ़ती है। साइकिल से स्कूल जाती है। आरोप है कि स्कूल जाते समय रास्ते में आरोपितों ने छेड़खानी की। स्कूल बंद होने के बाद घर पर आकर उससे उल्टी-सीधी बात की। गत चार जून को घर पर आकर बेटी को अपना नंबर देने लगे। विरोध पर बेटी का हाथ पकड़ लिया। बार-बार मोबाइल पर फोन कर धमकी दी। पुलिस ने आरोपी विकास, प्रदीप, अंकित और शंकर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...