भदोही, अगस्त 30 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में छात्रा के साथ छेड़खानी हुई थी। मामले में तहरीर के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था। एसपी के आदेश पर केस दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है। पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि छह अगस्त को दोपहर में कक्षा 10 में पढ़ने वाली बेटी राजकीय हाईस्कूल से लौट रही थी। रास्ते में आरोपित सुजीत बिंद ने नहर पुलिया के पास उसे रोका और अगवा करने की धमकी दी। विरोध करने पर छेड़खानी किया। कहा कि मनबढ़ अक्सर बेटी को स्कूल आते-जाते समय परेशान करता था। जिसके कारण वह स्कूल जाने से डर रही है। मामले से थाने की पुलिस को अवगत कराया गया, लेकिन संज्ञान नहीं लिया गया। आला अफसरों के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा कायम किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...