शामली, मई 8 -- तियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिये चौसाना मे आई छात्रा के साथ बाइक सवार युवक की छेडछाड के मामले मे पुलिस ने अखबार मे खबरे प्रकाशित होने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही सूत्रो के अनुसार उच्चाधिकारियों ने चौसाना पुलिस का जल्द से जल्द आरोपी को पकडने के निर्देश दिये है। अगर पुलिस मामले मे आरोपी को पकडने मे नाकाम रहती है तो पुलिस पर जल्द की गाज गिरनी तय है। मंगलवार की सुबह मे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा के साथ पुलिस चौकी से महज 20 मीटर की दूरी पर एक बाइक सवार युवक,जिसकी बाइक पर नम्बर नही है,आता है और छात्रा के साथ छेडछाड करके आसानी से भाग जाता है। सीसीटीवी कैमरे मे घटना कैद तो हुई लेकिन आरोपी की पहचान नही हो सकी। लाईब्रेरी संचालक ने घटना के बाद पुलिस को शिकायत की लेकिन चौसाना पुलिस यह कहकर मामले को टालती रही,...