पीलीभीत, मई 23 -- पूरनपुर, संवाददाता कोचिंग पढ़ने गई नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। कोचिंग पढ़ाने के बहाने यूकेजी की मासूम छात्रा के साथ शिक्षक ने छेड़छाड़ की है। विरोध पर उसकी पिटाई लगाई थी। शिकायत करने पर हत्या की धमकी दी थी। गुमसुम रहने के बाद बच्ची के घटना बताने पर पिता ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पूरनपुर देहात के एक मोहल्ले के युवक की नौ साल साल की पुत्री नगर के स्कूल में यूकेजी की छात्रा तीन-चार माह से मोहल्ले के ही शाहरुख पुत्र शेर मोहम्मद के घर ट्यूशन पढ़ने जाती थी। तीन दिन से वह काफी डरी-सहमी थी। 19 मई को मासूम ने कोचिंग जाने से मनाकर दिया था। मां के पूछने पर छात्रा ने शिक्षक की करतूत के बारे में बताया था। उसने कहा टीचर पढ़ाने के बहाने उसके साथ गंदी हरकतें कर छेड़छाड़ क...