बरेली, जुलाई 22 -- आरोपियों में शामिल नाबालिग को भेजा बाल सुधार ग्रह नवाबगंज, संवादाता। स्कूल से घर लौट रही छात्रा से गैंगरेप के मामले में मंगलवार को पुलिस ने नाबालिग को बाल सुधार ग्रह भेजने के साथ ही दूसरे आरोपी को जेल भेज दिया। नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक किशोरी अपने पड़ोस के ही गांव में स्थित राजकीय हाईस्कूल में कक्षा नौ की छात्रा है। 16 जुलाई को वह स्कूल की छुट्टी होने के बाद पैदल अपने घर जा रही थी। रास्ते में उसके ही गांव के पुत्तूलाल ने गांव के ही एक नाबालिग के साथ मिल उसे घेर लिया। दोनों उसे जबरन गन्ने के खेत में खींच कर ले गए और उससे बारी-बारी से दुराचार किया। पिता ने थाना नवाबगंज में दर्ज कराई थी। मंगलवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने नाबालिग को बाल सुधार ग्रह भेजने के साथ ही आरोपी पुत्तूलाल...