देवघर, अप्रैल 21 -- देवघर, प्रतिनिधि। कुंडा थाना क्षेत्र के एक गांव की 9 वर्षीय बच्ची के साथ 38 वर्षीय शिक्षक ने गलत करने की कोशिश मामले में बच्ची की मां ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। उसके बाद पुलिस आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरु कर दी है। प्राथमिकी दर्ज करने के 36 घंटे बाद तक आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी है। वहीं पीड़िता को आरोपी के परिजन ने लगातार केस उठाने की धमकी दिया जा रहा है। जिसकी जानकारी रविवार को पीड़ित बच्ची की मां ने थाना प्रभारी को दी है। क्या है मामला : कुंडा थाना क्षेत्र के एक गांव की 32 वर्षीया महिला ने थाना में कुंडा मोड़ निवासी 38 वर्षीय शिक्षक महेश यादव पर गलत नीयत से बेटी के साथ छोड़खानी का मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि प्रतिदिन की तरह शुक्रवार संध्या तकरीबन 5:...