प्रयागराज, जुलाई 5 -- एक छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई है। नीट की तैयारी कर रही छात्रा कुछ माह से तंजीम अली नाम के युवक को रुपये ट्रांसफर करती थी। अब वह पढ़ाई के लिए जुटाए 1.20 लाख रुपये लेकर गायब हो गई है। धूमनगंज थाने की पुलिस छात्रा की तलाश कर रही है। बैंक डिटेल के आधार पर जानकारी जुटा रही है। वहीं, इस घटना से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने बताया कि धूमनगंज निवासी छात्रा नीट की तैयारी कर रही थी। वह ऑनलाइन कोचिंग करती थी। उसके पिता को दोनों आंखों से दिखाई नहीं देता है। छात्रा के दोनों भाई ई-रिक्शा और आटो चलाते हैं। उसकी पढ़ाई के लिए परिजनों ने सवा लाख रुपये जुटाया था। बीती दो जुलाई को छात्रा गायब हो गई। पता चला कि घर में रखा एक लाख 20 हजार रुपये भी गायब है। पीड़ित परिवार धूमनगंज थाने पहुंचा। पुलिस ने तफ्तीश क...