रामपुर, अगस्त 29 -- मसवासी। नगर के एक जूस कार्नर पर कॉलेज की छात्रा से युवक द्वारा अश्लील हरकतें करने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। हालांकि, हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नगर में स्वार-काशीपुर मार्ग स्थित एक जूस कार्नर पर नगर के एक इंटर कॉलेज की छात्रा से अश्लील हरकतें करने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया। आरोपी युवक चौकी क्षेत्र के ही एक गांव का निवासी बताया गया है। कॉलेज के लंच टाइम एवं छुट्टी के समय शोहदे आसपास मुख्य मार्ग पर मंडराते रहते हैं। मामले में चौकी इंचार्ज अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली है, जांचकर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...