बोकारो, जुलाई 29 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया थाना क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय में गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। शिक्षक बजरंग प्रसाद साहु पर आरोप है कि वह बीते दो-तीन महीने से एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत कर रहा था। बीते 22 जुलाई को जब छात्रा साइकिल वितरण के बाद विद्यालय लौटी, तो स्मार्ट क्लास रूम में शिक्षक ने उसके साथ फिर से गलत हरकत की। इस घटना से आहत छात्रा ने विद्यालय जाना बंद कर दिया। जब उसके परिजनों ने विद्यालय नहीं जाने का कारण पूछा, तो उसने शिक्षक द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की पूरी जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही छात्रा के अभिभावक और ग्रामीण विद्यालय पहुंचे और शिक्षक से पूछताछ करने लगे। पहले तो आरोपी शिक्षक ने आरोपों से इंकार किया, लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए उसे गोमिया पुलि...