मुजफ्फर नगर, मई 26 -- चौधरी छोटूराम पीजी कालेज की छात्रा से अश्लीलता और यौन उत्पीड़न मामले में कालेज की प्रबंध समिति ने असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई का फैसला लिया। कालेज में प्रबंध समिति की आकस्मिक बैठक बुलाकर आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर दुष्यंत कुमार को निलंबित कर दिया है। प्रोफेसर पुलिस कार्रवाई के बाद से जेल में बंद है। चौधरी छोटूराम पीजी कालेज की बीएसएसी की छात्रा ने शनिवार को कालेज के प्लांट पैथोलाजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर दुष्यंत कुमार पर आरोप लगाया था कि प्रथम वर्ष में असिस्टेंट प्रोफेसर दुष्यंत कुमार ने वाह्य रोग विज्ञान पढ़ाने के दौरान उसके साथ छेड़खानी की थी। तभी से प्रोफेसर उसका यौन शोषण करने के प्रयास में था। व्हाट्सएप पर वीडियो काल कर कपड़े उतरवाने के लिए विवश करता था। बात नहीं मानने पर प्रेक्ट्रिकल में फेल करने की ...